Argument over investigation of MP Dhulu Mahato's property case, decision reserved in High Court
सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच मामले में बहस पूरी, हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रखा है। याचिकाकर्ता सोमनाथ चटर्जी ने ढुलू महतो पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है और संपत्ति की जांच की मांग की है। अदालत ने आयकर विभाग और एसबीआई से इस मामले में जानकारी मांगी थी। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद और जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ में सोमवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच के लिए दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सांसद ढुलू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए सोमनाथ चटर्जी ने याचिका दाखिल की है। पिछली सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की ओर से बताया गया था कि ढुलू महतो की संपत्ति के बारे में एसबीआइ पटना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। मामले से जुड़े कुछ तथ्य जानने के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी ग...